Jul 13,2025
Sawan 2025 Lucky Zodiac Signs: हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास इस वर्ष 11 जुलाई से आरंभ होकर 9 अगस्त तक चलेगा। ज्योतिष के अनुसार, इस माह में कई दुर्लभ संयोग का निर्माण होने जा रहा है। दरअसल, जुलाई महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रह स्थितियां बदलने जा रही हैं, जो राशियों पर सीधा असर डालेंगी। वैदिक पंचांग के अनुसार, 72 वर्षों में पहली बार ऐसा होगा जब 13 जुलाई को बुध ग्रह और 14 जुलाई को शनि देव वक्री अवस्था में आ जाएंगे। वहीं, राहु और केतु पहले से ही वक्री चाल में है। कुल 4 ग्रहों की वक्री स्थिति सावन को और भी शक्तिशाली और प्रभावशाली बना रही है.....