Aug 15,2025
Budh Margi 2025: बुध ग्रह बुद्धि, संवाद, तर्क-वितर्क, गणना, व्यापार और त्वचा का कारक ग्रह होते हैं। अब कर्क राशि में रहते हुए मार्गी हो रहे हैं... पहले भाव में बुध के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना गया है...और कर्क राशि में बुध ग्रह की स्थिति बहुत अच्छी नहीं मानी जाती...इन सभी कारणों से बुध ग्रह का मार्गी होना आपके लिए कोई विशेष लाभदायक नहीं रहेगा बल्कि यदि पहले से कुछ नकारात्मक परिणाम मिल रहे थे तो उन परिणामों का ग्राफ और बढ़ सकता है....आइए ज्योतिष और धर्म के विशेषज्ञ प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं बुध ग्रह कर्क राशि में हुए मार्गी, क्या होगा कर्क राशि पर असर...