Jul 08,2025
Shani Vakri 2025 । Shani Vakri Effects । Saturn Transit July 2025: 13 जुलाई 2025 को न्याय के देवता शनि वक्री अवस्था में प्रवेश करने जा रहे हैं, वो भी मीन राशि में. शनि ग्रह को वैदिक ज्योतिष में कर्मों का न्यायाधीश कहा जाता है. ये ग्रह हमारे द्वारा किए गए अच्छे-खराब कर्मों का फल देता है. इसी ग्रह की वजह से जीवन में अनुशासन, स्थायित्व और परिपक्वता भी आती है. 13 जुलाई 2025 से शनि मीन राशि में वक्री होकर 138 दिन तक रहेंगे, जिससे सभी 12 राशियों के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं...आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, 138 दिनों के लिए शनि होंगे वक्री, क्या होगा कुंभ राशि पर असर...